अपनी 10वीं फिल्म से Ajay Devgn-Tabu एंटरटेन करने को तैयार, 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट लॉक

Payal Mishra
By -
0

बॉलीवुड में कई जोड़ियां हिट रही हैं। पर्दे के आगे भी और पर्दे के पीछे भी। कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी जोड़ी ढेर सारी फिल्मों में रिपीट हुई। सलमान खान-करिश्मा कपूर जीतेंद्र-हेमा मालिनी सहित ऐसे कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने 8-10 फिल्मों में साथ काम किया। ऐसे ही एक कपल अजय देवगन और तब्बू का भी है जो अपनी 10वीं फिल्म से लोगों का मनोरंजन करने को तैयार है।

अपनी 10वीं फिल्म से Ajay Devgn-Tabu एंटरटेन करने को तैयार, 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट लॉक


नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की हाल ही में फिल्म 'मैदान' रिलीज हुई। ईद के मौके पर दस्तक दे चुकी इस मूवी में अजय की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लगी है। इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। 

औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट अनाउंस

अजय देवगन ने तब्बू इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त माने जाते हैं। इनकी जोड़ी ने अब तक 9 फिल्मों में अपना कमाल दिखाया है। अजय और तब्बू की आखिरी फिल्म 'दृश्यम 2' थी। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। ये हिट जोड़ी अब 10वीं फिल्म के लिए कोलोबोरेट करेगी। अजय और तब्बू की अगली फिल्म 'औरों में कहा दम था' कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। 

इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसारनीरज पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली 'औरों में कहां दम था' इस साल 5 जुलाई को रिलीज होगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म चाणक्य की जिंदगी, उनकी शिक्षाओं, राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र पर उनके विचारों पर आधारित होगी। ये रोमांटिक थ्रिलर मूवी होगी, जिसमें अजय और तब्बू के बिछड़े प्यार को दिखाया जाएगा।

अब तक इन फिल्मों में बनी है अजय-तब्बू की जोड़ी

अजय देवगन और तब्बू बॉलीवुड के फेमस ऑन स्क्रीन कपल में से एक हैं। इनकी साथ में पहली फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। अजय और तब्बू ने इन फिल्मों में साथ काम किया है। 

  1. विजयपथ (1994)
  2. हकीकत (1995)
  3. थकशक (1999)
  4. दृश्यम (2015)
  5. फितूर (2016)
  6. गोलमाल अगेन (2017)
  7. दे दे प्यार दे (2019)
  8. दृश्यम 2 (2022)
  9. भोला (2023)

'औरों में कहां दम था' की स्टार कास्ट

'तनु वेड्म मनू', 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में कमाल की परफॉर्मेंस देने वाले (Jimmy Shergill) ने इस मूवी की स्टार कास्ट को ज्वाइन किया है। उनके अलावा बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शांतनु महेश्वरी भी फिल्म का हिस्सा होंगे। 


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !