'इसे सहन नहीं किया जा सकता...', प्रज्वल रेवन्ना के वायरल वीडियो पर अमित शाह की दो टूक

Payal Mishra
By -
0

कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अब अमित शाह ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले की जांच के पक्ष में हैं। हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। शाह ने कहा कि बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं।

'इसे सहन नहीं किया जा सकता...', प्रज्वल रेवन्ना के वायरल वीडियो पर अमित शाह की दो टूक


डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कर्नाटक में  जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अब अमित शाह ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले की जांच के पक्ष में हैं। हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

 

इसके पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर मामले को लेकर हमला बोला था कि उन्‍होंने प्रज्‍वल को देश छोड़कर जाने से रोका क्‍यों नहीं

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,

इधरपूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नाम विवाद में घसीटे जाने पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर विशेष जांच दल की जांच में आरोप साबित हो गए तो पार्टी प्रज्‍वल पर कठोर कार्रवाई करेगी। संभव है कि आज पार्टी प्रज्‍वल को निलंबि‍त भी कर दे।

अश्लील वीडियो मामले में SIT का गठन

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि उनकी सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का फैसला लिया गया है। सीएम ने शनिवार को अपने एक्‍स हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !