Poonam Pandey 10 days Marriage: पूनम पांडे बॉलीवुड की शायद पहली एक्ट्रेस रही हैं, जिनकी शादी सिर्फ 10 दिनों तक की चल पाई है. पूनम पांडे ने साल 2020 में सैम बॉम्बे नाम के शख्स से शादी की थी.
Poonam Pandey 10 days Marriage: एक्ट्रेस पूनम पांडे अब इस दुनिया नहीं रही हैं. 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. पूनम पांडे फिल्मों के अलावा अपने बयानों से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर चर्चा में रही हैं. उनकी पीआर ने स्टेटमेंट में कहा कि हमें आज सुबह पूनम पांडे के परिवार की सदस्य (बहन) से उनके आकस्मिक निधन के बारे में फोन आया है (जैसा कि उनकी आधिकारिक इंस्टा आईडी पर पोस्ट किया गया है). हम सभी को अपडेट करने के लिए परिवार से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही हमें शेयर किया जाने वाला अगला अपडेट प्राप्त होगा हम आधिकारिक बयान जारी करेंगे.
पूनम पांडे बॉलीवुड की शायद पहली एक्ट्रेस रही हैं, जिनकी शादी सिर्फ 10 दिनों तक की चल पाई है. पूनम पांडे ने साल 2020 में सैम बॉम्बे नाम के शख्स से शादी की थी. शादी से पहले इन दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. फिर लॉकडाउन के दौरान पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से शादी कर ली. इन दोनों ने 1 सितंबर 2020 को शादी की थी.
लेकिन एक्ट्रेस की शादी सिर्फ 10 दिनों तक की चल पाई थी. इसके बाद पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे को 10 दिनों में छोड़ दिया है. दरअसल कपल शादी के बाद गोवा हनीमून के लिए गया था. जिसके बाद पूनम पांडे पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ गोवा पुलिस में मारपीट करने का केस तक दर्ज करवाया है और सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में यह जमानत पर रिहा हो गए थे. पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद ही शादी की थी. पूनम पांडे के अनुसार लिव इन रिलेशनशिप के दौरान भी सैम बॉम्बे अक्सर उनसे मारपीट किया करते थे.
आपको बता दें कि पूनम पांडे साल 2011 में सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी, जब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने कई बयान भी दिए थे. पूनम पांडे के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने करियर ज्यादा लंबा नहीं था. एक्ट्रेस ने साल 2013 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. पूनम पांडे की डेब्यू फिल्म नशा थी. उनकी यह फिल्म भी काफी चर्चा और विवादों में रही थी. नशा के बाद पूनम पांडे लव इस पॉइजन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद वह कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनीं. यह शो साल 2022 में आया था. लॉकअप में भी पूनम पांडे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं. पूनम पांडे ने खतरो के खिलाड़ी 4 में भी कंटेस्टेंट थीं.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV