वित्त मंत्री सीतारमण ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने की वजह से ही पीएम मोदी के कार्यक्रमों में इस तरह के लाभार्थी आकर लाभ के बारे में खुद बताते हैं.
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया था. अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एनडीटीवी नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी आदमी तक पहुंचा है और लाभार्थी खुद बताते हैं कि उनको फायदा मिल रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 सालों से अपनी सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रही है. सरकार सिर्फ घोषाणाएं नहीं कर रही बल्कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर काम भी कर रही है. जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं... किसी तरह लीपापोती नहीं थी. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है.
"इस बार भी जनता का आशीर्वाद ंमिलेगा"
वित्त मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने की वजह से ही पीएम मोदी के कार्यक्रमों में इस तरह के लाभार्थी खुद आकर बताते हैं कि कि उनको योजनाओं का फायदा, जैसे घर, बिजली, पानी और अकाउंट में सीधे पैसा भी मिला है. योजना के तहत दिए जा रहे पूरे 1 हजार रुपए सीधे उनको अकाउंट में पहुंचे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो भी योजना जनता के हित में लॉन्च हुई, उसका फायदा सचमुच जनता को मिला है, इसी वजह से सरकार में कॉन्फिडेंस है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का आशीर्वाद पहली बार मिला और फिर दूसरी बार भी मिला और अब भी मिलेगा.
"बजट में इस बात पर दिया गया खास ध्यान"
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता में अटूट विश्वास की वजह से सरकार को कॉन्फिडेंस और भी बढ़ जाता है. वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि कंसल्टेशन इस बजट में करने का कोई फायदा नहीं, इसे जुलाई के बजट में करना ठीक रहेगा. इस बात पर खास चर्चा की गई कि सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कितना अमाउंट दिया गया और जनता को सीधे कितना पहुंचा, उससे उनका जीवन कितना बेहतर हुआ, इस बात को ध्यान में रखकर ही बजट का स्टेटमेंट होना चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि लाभार्थी ये जानते हैं कि हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया है.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT:- NDTV