Nexon तो छोड़िए, Tata की इस SUV ने भी Maruti Brezza को पछाड़ा, कीमत इतनी

Payal Mishra
By -
0

Tata Punch: Punch की नवंबर 2023 में 14,383 यूनिट्स बिकीं, जो नवंबर 2022 में बिकी 12,131 यूनिट्स से 19% ज्यादा है.


Nexon तो छोड़िए, Tata की इस SUV ने भी Maruti Brezza को पछाड़ा, कीमत इतनी



Tata Punch Sales: आमतौर पर बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा आगे-पीछे रहती हैं. कभी नेक्सन की ज्यादा बिक्री होती है तो कभी ब्रेजा ज्यादा बिकती है. अब बीते नवंबर महीने में इन दोनों के बीच टाटा पंच भी गई. नवंबर महीने में सिर्फ टाटा नेक्सन की ही मारुति ब्रेजा से ज्यादा बिक्री नहीं हुई बल्कि टाटा पंच भी ब्रेजा से ज्यादा बिकी है. यानी, टाटा मोटर्स की दो एसयूवी ब्रेजा से ज्यादा बिकने में कामयाब रही हैं.

नवंबर 2023 में यह तीनों टॉप-3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही हैं. नंबर-1 पर टाटा नेक्सन रही, नंबर-2 पर टाटा पंच रही और नंबर-3 पर मारुति ब्रेजा रही. बीते महीने नेक्सन की 14,916 यूनिट्स बिकीं, जो नवंबर 2022 में बिकी 15,871 यूनिट्स से 6% कम है

वहीं, Punch की नवंबर 2023 में 14,383 यूनिट्स बिकीं, जो नवंबर 2022 में बिकी 12,131 यूनिट्स से 19% ज्यादा है. इनके अलावा, नवंबर 2023 में Brezza की 13,393 यूनिट्स बिकीं, जो नवंबर 2022 में बिकी 11,324 यूनिट्स से 18% ज्यादा है.

कीमतें

टाटा नेक्सन की कीमतें 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. टाटा पंच की कीमतें 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. वहीं, ब्रेजा की कीमतें 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाता हैं.

गौरतलब है कि टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा, दोनों एक ही सेगमेंट की एसयूवी है जबकि टाटा पंच इनसे एक सेगमेंट नीचे की एसयूवी है. टाटा पंच को माइक्रो एसयूवी कैटेगरी में रखा जाता है जबकि टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा प्रोपर सब-4 मीटर एसयूवी हैं. पंच को भी सब-4 मीटर एसयूवी में गिनी जा सकता है लेकिन यह बाकी दोनों के मुकाबले ज्यादा छोटी है.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - ZEE NEWS

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !