बड़ा झटका: Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें! जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

News Reporter
By -
0

 

बड़ा झटका: Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें! जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

Federal Reserve Rate Hike : चार साल बाद द्रीय बैंक इस महीने अपनी नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. इसके बाद दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने का असर आपके होम और लोन की ईएमआई (Home and Auto Loan EMI) पर पड़ेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स


 

नई दिल्ली: Federal Reserve Rate Hike: लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच एक और बुरी खबर है. इस बार अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve Bank) बड़ा झटका देने वाला है. फेडरल रिजर्व इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. आपको बता दें कि चार साल बाद पहली बार नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी.

अमेरिकी केंद्रीय बैंक में चार साल बाद हो रहे इस बदलाव का असर दुनियाभर में पड़ेगा. इसके बाद, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने का सीधा असर आपके होम और उसकी ईएमआई (Home and Auto Loan EMI) पर पड़ेगा. यानी ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपके एमआई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. 

2018 के बाद पहली बार बढ़ेंगी ब्याज दरें

पॉवेल ने अमेरिकी संसद में एक बयान में कहा कि फेडरल रिजर्व इस महीने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि अमेरिका में लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान फेडरल रिजर्व के इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. साल 2018 के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा.  

Credit: Zee news

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !