Russia Ukraine War: यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की हुई मौत, इस वजह से हुआ निधन |

News Reporter
By -
0

 

Russia Ukraine War: यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की हुई मौत, इस वजह से हुआ निधन

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 दिनों से जारी जंग अब भारत को भी गहरा जख्म देने लगी है. बुधवार को यूक्रेन में फंसे दूसरे छात्र की मौत


 

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 दिनों से जारी जंग में अब भारत समेत दूसरे देश भी पिसने लगे हैं. यूक्रेन में पढ़ने के लिए गए पंजाब (Punjab) के छात्र की बुधवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. इसके साथ ही यूक्रेन जंग में मरने वाले भारतीयों का आंकड़ा बढ़कर 2 हो गया.

MBBS की पढ़ाई करने गया था यूक्रेन

मृतक नौजवान चंदन जिंदल (Chandan Jindal) पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था. वह 4 सालों से यूक्रेन के विनीसिया स्टेट (Vinnytsia) में MBBS की पढ़ाई करने गया हुआ था. वहां पर 2 फरवरी को चंदन जिंदल गंभीर रूप से बीमार हो गया. उसे Ischemic स्ट्रोक आया था, जिससे उसके दिमाग में खून जम गया और बाद में उसे आईसीयू में दाखिल करवाना पड़ा था.  

उसका अस्पताल में ऑपरेशन भी किया गया. उसकी देखभाल के लिए 7 फरवरी को पिता और ताऊ युक्रेन गए थे. वहां पर अस्पताल में उसकी हालत में सुधार आया और चंदन (Chandan Jindal) के दोस्त उसका ख्याल रखने लगे. जिसके बाद ताऊ वापस भारत वापस लौट आए. जब वे भारत वापस लौटे, तब तक रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो चुकी थी. 

बुधवार को मिला मौत का समाचार

बुधवार को घरवालों को यूक्रेन (Ukraine) में चंदन (Chandan Jindal) की मौत का मैसेज मिला. बताया गया कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उसकी मौत हो गई है. यह समाचार मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया. उसकी मां, बहन और पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार अब भारत सरकार से चंदन की पार्थिव देह को वापस लाने की मांग कर रहा है. 

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !