शेन वॉर्न को था इस बुरी चीज का चस्का, मैच से पहले हमेशा करते थे ये काम

News Reporter
By -
0

 

शेन वॉर्न को था इस बुरी चीज का चस्का, मैच से पहले हमेशा करते थे ये काम

Shane Warne Death: शेन वॉर्न अपने करियर में कई विवादों का भी हिस्सा रहे थे. शेन वॉर्न को एक बुरी चीज का चस्का था और मैच से पहले हमेशा वो ये काम जरूर करते थे.


 ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के सिर्फ 52 साल की उम्र में अचानक निधन से क्रिकेट जगत सदमे में है. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1992 और 2007 के बीच अपने 15 साल के करियर में 708 टेस्ट विकेट लिए थे. शेन वॉर्न अपने करियर में कई विवादों का भी हिस्सा रहे थे.

शेन वॉर्न को था इस बुरी चीज का चस्का

खुद एक बार उनके साथी क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया था कि शेन वॉर्न को एक बुरी चीज का चस्का था और मैच से पहले हमेशा वो ये काम जरूर करते थे. माइकल क्‍लार्क के मुताबिक मैच से पहले अक्सर शेन वॉर्न सिगरेट पीते थे. माइकल क्लार्क का कहना था कि वॉर्न को सिगरेट पीना पसंद था. अगर उन्हें मैदान के अंदर सिगरेट नहीं लाने दिया जाता तो वह ट्रेनिंग कैंप में नहीं आने की धमकी देते थे.

मैदान पर साथ ले जाते थे वॉर्न 

क्‍लार्क ने एक बार अनसेंसर्ड पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा था, 'वॉर्न मैदान में जाते वक्‍त सिगरेट पीते थे. वो मैदान में ही उसे कहीं छिपाने की कोशिश करते थे. जब वो अपनी सिगरेट खत्‍म करके उसे बाहर रखकर आते थे, तो उन्‍हें पता होता था कि मैच का समय हो गया है.'

शेन वॉर्न उस सीमा को पार कर चुके थे

क्‍लार्क ने कहा, 'शेन वॉर्न उस सीमा को पार कर चुके थे और मैदान के बाहर जो भी होता था, वो उसे वहीं छोड़ देते थे. वह मैदान में जाकर अपना पूरा जोर लगाते थे और जब वापस लौटते थे, तो उन्‍हें पता होता था कि सिगरेट कहां रखी है.' एक इंटरव्यू में क्‍लार्क ने ये भी बताया था कि एक बार अपने सामान में सिगरेट रखने के लिए वॉर्न ने तीन जोड़ी अंडरगार्मेंट्स, तीन जोड़ी मोजे निकाल दिए थे और छह पैकेट सिगरेट के रखे थे.

 

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !