इस सिंगर ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा! इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया ऐलान

News Reporter
By -
0

 

इस सिंगर ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा! इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया ऐलान

सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. उन्होंने 'सारे गा मा पा' शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

 

पॉपुलर सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) कई बॉलीवुड फिल्मों को सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इसके साथ ही वह 'सारे गा मा पा' शो को पिछले डेढ़ दशक से होस्ट कर रहे थे. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. उन्होंने 'सारे गा मा पा' शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. वह पिछले 15 सालों से इस शो का हिस्सा थे पर अब वह इस शो में नजर नहीं आएंगे.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने शो छोड़ने का फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं बहुत ही दुख के साथ आपको बताना चाहता हूं कि मैंने 'सारेगामापा' की होस्टिंग छोड़ दी है. इस शो ने मुझे मेरी खुद की पहचान दी है. शो ने 18 साल के लड़के को एक समझदार आदमी बना दिया जिसकी एक पत्नी और एक बेटी है. 15 साल, 9 सीजन और 350 एपिसोड. यकीन नहीं होता कि हमने इतने साल साथ काम किया. समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला.

इन सेलेब्स को कहा शुक्रिया

आदित्य (Aditya Narayan) ने अपने इस पोस्ट के साथ कई बड़े सिंगर्स और म्यूजिक कंपोजर्स को शुक्रिया कहा है जिसमें नेहा कक्कड़, सोनू निगम, अलका याग्निक, बप्पी लाहिड़ी, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, शान, साजिद-वाजिद, प्रीतम और मीका सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

 

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !