UP Exit Poll Update 2022: यूपी में खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल? पढ़ें सबसे सटीक एग्जिट पोल
UP Exit Poll Update 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है. सपा की सीटें 150 के आस-पास सिमटने का अनुमान है.
सियासी तौर पर देश के सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश के नतीजों का इंतजार हर किसी को है. क्या यूपी में BJP का कमल खिलने वाला है या इस बार समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ेगी. क्या सूबे में मोदी-योगी की जोड़ी का जादू बना रहेगा या यूपी के दो लड़के अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी कोई उलटफेर करने वाली है. क्या प्रियंका गांधी की मेहनत कांग्रेस को ICU से बाहर निकाल पाएगी या फिर साइलेंट वोटर के दम पर मायावती का हाथी एक बार फिर हुंकार भरेगा.
यूपी के 7 चरणों का एग्जिट पोल
इन सभी सवालों का जवाब ZEE NEWS और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के जरिए खोजने की कोशिश की गई है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर हुए चुनाव में सोमवार को आखिरी चरण के वोट डाले जा चुके है. अब बारी 10 मार्च को आने वाले नतीजों की है. लेकिन उससे पहले हमारा एग्जिट पोल राज्य में नतीजों का टीजर साबित हो सकता है. तो पहले हम आपको चरण के हिसाब से एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं.
यूपी में इस बार 7 दौर में वोटिंग हुई. पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले गए. DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में पहले दौर की 58 सीटों में से BJP+ को 34 से 38 सीटें मिल सकती हैं. SP+ के खाते में 19 से 21 सीटें आ सकती हैं. BSP को 1 से 2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को शून्य सीट मिलती दिख रही है. अन्य को भी कोई सीट नहीं मिल रही है.
दूसरे चरण में सपा भारी
दूसरे चरण में 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए. इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 34 सीटें और रूहेलखंड इलाके की 21 सीटें थीं. एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से BJP+ को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं. SP+ के खाते में 29 से 33 सीटें आ सकती हैं. BSP को 1 से 2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को शून्य सीट मिल रही है. अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है.