दहेज की डिमांड करने लगा दूल्हा, दुल्हन ने घूरा तो बोला- नहीं करनी शादी; सुनते ही लोग बोले- तमाचा मारो इसे

News Reporter
By -
0

 

दहेज की डिमांड करने लगा दूल्हा, दुल्हन ने घूरा तो बोला- नहीं करनी शादी; सुनते ही लोग बोले- तमाचा मारो इसे

Bride Groom Video: दूल्हा जब बारात लेकर दुल्हन के पास पहुंचा तो दहेज की डिमांड करने लगा. गुस्साई दुल्हन ने अचानक कही ऐसी बात तो दूल्हे ने बोला- डिमांड पूरी नहीं हुई तो बारात लेकर वापस चला जाऊंगा.


 

Viral Video: ज्यादातर भारतीय परिवारों में लड़की के जन्म के दिन से ही उसकी शादी के लिए बचत करना शुरू कर देना आम बात है. कुप्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले कई कानूनों के बावजूद, दहेज प्रथा अभी भी भारत में फल-फूल रही है, और असहाय लड़कियों व उनके परिवारों को परेशान कर रही है. ऐसी ही एक शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बिहार में एक जिद्दी दूल्हे को दुल्हन के परिवार पर उसकी मांगों को पूरा करने में विफल होने का आरोप लगाकर शादी के बंधन में बंधने से इनकार करते हुए दिखाया गया है.

दहेज नहीं मिला तो यूं भड़क उठा दूल्हा

वीडियो में, दूल्हे को यह कहते हुए सुना जाता है कि अगर दुल्हन के परिवार ने वादे के मुताबिक उसकी मांगें पूरी नहीं की तो वह शादी नहीं करेगा और बारात लेकर वापस चला जाएगा. उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी करते हैं, इसलिए उनकी मांग पूरी की जाए. दूल्हा वीडियो में कहता है, 'अभी तक हमको कैश नहीं मिला है. समान सब बचा हुआ था वो नहीं मिला है. एक चेन बचा हुआ था वो भी नहीं मिला है.' 

सवाल पूछे जाने पर दूल्हे ने दिया ऐसा जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दहेज लेने में शर्म नहीं आती है तो दूल्हे ने अपना बचाव करते हुए कहा कि सब लेते हैं, लेकिन पकड़े नहीं जाते. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बिना तारीख वाले वीडियो में यह घटना बिहार के छप्पलपुर गांव की है. 

वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वीडियो वायरल हो गया है, और नेटिज़न्स ने दूल्हे को दहेज लेने के लिए फटकार लगाई. एक यूजर ने लिखा, 'लड़की को शायद उठकर उसी सोने की चेन से उस लड़के का गला घोंट देना चाहिए जिसकी वह मांग कर रहा है. लड़की के परिवार पर भारी सामाजिक दबाव है.' एक रिपोर्ट के मुताबिक, दहेज के लिए प्रताड़ित करने या आत्महत्या के लिए मजबूर करने के कारण हर दिन 20 महिलाओं की मौत हो जाती है.

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !