रूस-यूक्रेन युद्ध से बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 5.59 लाख करोड़ हुए स्वाहा
रूस की तरफ से यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया जाने से दुनियाभर के बाजार में उथल-पुथल का माहौल रहा. पिछले तीन दिन में ही घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगामार गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ.
दुनियाभर के बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच पिछले तीन दिन से शेयर बाजारों (Share Market) में जारी गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. 30 शेयर वाला बीएसई (BSE) सेंसेक्स 768.87 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,333.81 अंक पर बंद हुआ.
1215 अंक तक गिर गया था सेंसेक्स
पिछले तीन दिन में शेयर बाजार में 1,913.47 अंक की गिरावट आई है. इसके साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तीन दिन में 5.59 लाख करोड़ रुपये घटकर 2,46,79,421.38 करोड़ पर आ गया. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स एक समय 1,214.96 अंक तक लुढ़ककर 53,887.72 पर आ गया था.