IND vs SL: इन 2 प्लेयर्स बचाई कप्तान Rohit Sharma की लाज, हारे हुए मैच में बन गए जीत के सबसे बड़े हीरो

News Reporter
By -
0

 

IND vs SL: इन 2 प्लेयर्स बचाई कप्तान Rohit Sharma की लाज, हारे हुए मैच में बन गए जीत के सबसे बड़े हीरो

IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. इस हारे हुए मैच को दो खिलाड़ियों ने मिलकर टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. 


नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इसी के साथ इस सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना एक बार को दूसरे मुकाबले में बड़ी मुसीबत में थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दी. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये दो खिलाड़ी रहे मैच के असली हीरो

186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (1) और ईशान किशन (16) के विकेट बहुत जल्द खो दिए. इसके बाद संजू सैमसन (39) के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने मैच को संभाला. लेकिन उसके बाद भी मैच श्रीलंका के हाथ में था. तभी रवींद्र जडेजा ने अय्यर के सात मिलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. जहां अय्यर के बल्ले से नाबाद 74 रन की मैच जिताऊ पारी निकली वहीं जडेजा ने भी तेज तर्रार 45 रन ठोक डाले. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो यही दो खिलाड़ी रहे.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !