रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी से की बात, भारत से मांगी ये मदद
Russia Ukraine War: रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फोन किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के हालात बताते हुए भारत से मदद की मांग की.
Russia Ukraine War: रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फोन करके हालात की जानकारी दी. उन्होंने रूस के हमलों के कारण हो रही तबाही का हाल बताते हुए भारत से मदद की मांग की.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया कॉल
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ट्वीट करके खुद इस बातचीत के बारे में जानकारी दी. जेलेंस्की ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से फोन पर बात की. उन्हें रूसी हमले के कारण पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी. इस वक्त एक लाख से ज्यादा घुसपैठिए हमारी जमीन पर मौजूद हैं. वे लगातार हमारे रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रहे हैं. पीएम मोदी से आग्रह किया कि इस हमले के खिलाफ सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन दें. साथ ही इस हमले के खिलाफ हमारे साथ आएं.'
यूक्रेन में तीसरे दिन भी जंग जारी
बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) का आज तीसरा दिन है. रूस की सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 30 किलोमीटर दूर पहुंच चुकी हैं और अब ताबड़तोड़ शहर पर बमों व मिसाइलों से हमला कर रही हैं. वहीं यूक्रेन की सेना और आम लोग रूस की सेना का डटकर हमला कर रहे हैं. यूक्रेनी सेना ने कीव तक पहुंचने वाले 3 पुल उड़ा दिए हैं और सड़कों पर यूक्रेन की सेना के टैंक मुकाबले के लिए गश्त कर रहे हैं.
credit: zee news