वैज्ञानिकों ने खोज निकाला 25 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, कहा जाता है 'समुद्री शैतान'

News Reporter
By -
0

 

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला 25 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, कहा जाता है 'समुद्री शैतान'

समुद्री बिच्छू (Sea Scorpion) की इस विशालकाय प्रजाति पर गहन शोथ की जा रही थी. यह अपने तरह की अकेली प्रजाति थी जो इसके बाद दुनिया से खत्म हो गई.


 

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी प्रजाति के बिच्छू का जीवाश्म मिला है जो करीब 25 करोड़ साल पुराना बताया जा रहा है. वुडवार्डोप्टेरस फ्रीमैनोरम (Woodwardopterus Freemanorum) नाम के इस बिच्छू को 'समुद्री शैतान' भी कहा जाता है क्योंकि नदियों से लेकर समंदर और झीलों में इस विशालकाय बिच्छू का राज चलता था.

म्यूजियम में रखा गया जीवाश्म

'साइंस न्यूज' की खबर के मुताबिक इस बिच्छू की लंबाई एक मीटर थी और ताजा पानी को ही यह जीव अपना ठिकाना बनाता था. इसे लेकर काफी वक्त से स्टडी की जा रही थी और अब इसके जीवाश्म को क्वींसलैंड के म्यूजियम में रखा गया है. सबसे पहले यह जीवाश्म 1990 के दौरान सेंट्रल क्वींसडलैंड के ग्रामीण इलाके में मिला था और तब से इस पर शोध की जा रही थी.

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !