भारत में लॉन्च हुआ नया नेक्सस स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगी प्री-बुकिंग
गूगल ने भारत में अपने नए नेक्सस स्मार्टफोन Nexus 6P और Nexus 5X लॉन्च कर
दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 28 सितंबर को ग्लोबल लॉन्च किया था
जिसे अब अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुकिंग कराया जा सकेगा.
LG Nexus 5X
5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले LG Nexus 5X में 2,700 mAh की बैट्री और 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
808SoC लगाया गया है. साथ ही इसमें 12.3MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया
गया है. यह स्मार्टफोन नेक्सस 5 का अगला वर्जन है जिसे 2013 में लॉन्च किया
गया था.
Huawei Nexus 6P
Nexus
6P को पहली बार Huawei ने बनाया है जिसमें 5.7 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले
दिया गया है. साथ ही इसमें 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट लगाया
गया है. इसका रियर कैमर 12.3MP का दिया गया है जबकि फ्रंट फेसिंग कैरा 8
मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन नेक्सस 6 का अगला वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था.
मार्शमैलो और फिंगरप्रिंट सेंसर
रियर फिंगरप्रिंट वाले दोनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे.
कीमत
Nexus 5X के 16GB वैरिएंट कीमत 31,900 रुपये जबकि 32GB मॉडल की कीमत 35,999
रुपये होगी. Nexus 6P का 32GB वैरिएंट भारत में 39,999 रुपये में मिलेगा
और इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये होगी.