Osama Pakistan Reveal PJ

Sudhir Soni
By -
0

पाकिस्तान कर रहा था ओसामा की मेज़बानी

पाकिस्तान को चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में छिपे होने की जानकारी थी.

ये सनसनीख़ेज़ बयान दिया है पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख़्तार ने.



चौधरी अहमद मुख़्तार के अनुसार पाकिस्तान के शीर्ष राजनेता और सैन्य नेतृत्व को 2011 में अमरीकी नेवी सील के अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के काफ़ी पहले से इस बात की जानकारी थी कि ओसामा बिना लादेन पाकिस्तान में ही रह रहे हैं.

'सबको था पता'

मुख़्तार 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री थे.

सीएनएन-आईबीएन न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में चौधरी मुख़्तार ने दावा किया है पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, तत्कालीन आर्मी चीफ़ अशफ़ाक़ परवेज़ कयानी और ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल शुजा पाशा पूरी तरह ये जानते थे कि ओसामा एबटाबाद में रह रहे हैं.

मुख़्तार का यह ख़ुलासा पाकिस्तान के उस दावे को ख़ारिज करता है जिसमें उसने कहा था कि 2011 में अमरीका के नेवी सील अभियान से पहले ओसामा के पाकिस्तान में ही होने की उसे कोई जानकारी नहीं थी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !