Saudi Arab Hand Cut

Shekhar Gupta
By -
0

हाथ काटने वाली के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो: भारत

भारत की विदेश मंत्री ने सऊदी अरब में घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही एक भारतीय के हाथ काटने की निंदा की है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस तरह की वारदातों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.



स्वराज ने ट्विटर पर इस घटना का ज़िक्र करते हुए अपनी आपत्ति जताई है. स्वराज ने कहा कि भारतीय दूतावास पीड़ित के संपर्क में है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़, रियाध स्थित भारतीय दूतवास ने सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के सामने यह मामला उठाया है. इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

भारत ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अभियुक्त के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ करने की मांग की है.

मार-पीट

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कस्तूरी मुनिरथिनम ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों से परेशान होकर 29 सिंतबर को वहां से भागने की कोशिश की. इस पर बिफ़री मालकिन ने उनका दाहिना हाथ काट लिया.

वे फ़िलहाल रियाध के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.

कस्तूरी की बहन विजयाकुमारी का आरोप है कि कस्तूरी को बार-बार मारा-पीटा जाता था, इस वजह से वो वहां से भागने का प्रयास कर रही थी.

तमिलनाडु के वेल्लोर की रहने वाली कस्तूरी तीन महीने पहले ही सऊदी अरब गई थीं.

स्त्रोत : बीबीसी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !