ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में
अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर सैंकड़ों
ड्रोन और मिसाइल दागीं हैं.
ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से किये गए हमले के बाद दोनों
देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है. हालांकि, ईरान का कहना है कि हमारा हमला खत्म
हो गया है और हम इसे जारी नहीं रखना चाहते, लेकिन अगर इज़रायल ने हमारे हितों को निशाना
बनाया, तो हम ज़बरदस्त जवाब देंगे. ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास
पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागीं
हैं. अब इजरायल भी इस हमले का जवाब देने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने ईरान के इस
हमले की निंदा की है और भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने की सलाह दी है.
इज़राइल के कान टीवी समाचार ने बताया कि लॉन्च किए गए लगभग 400-500
में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों
द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. इज़राइल की बचाव सेवा ने एक बयान
में कहा कि नेगेव के बेडुइन गांव में 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो
गया. उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे,
जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
कान टीवी समाचार ने एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी का हवाला देते हुए
रविवार को बताया कि इजराइल ईरानी हवाई हमले का जवाब देने की योजना बना रहा है.
अधिकारी ने कहा, "ईरान ने पहली बार अपनी धरती से इजरायल पर मिसाइलें दागी
हैं, इसका जवाब दिया जाएगा, जल्द ही." ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स
कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने शनिवार रात एक बयान में पुष्टि की कि उसने इज़राइल पर
मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं.
अमेरिका, कनाडा, संयुक्त राष्ट्र, जर्मनी आदि देशों
ने इजराइल पर ईरान के हवाई हमले की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी
राष्ट्र इजराइल के प्रति अमेरिका की ‘दृढ़ प्रतिबद्धता' दोहरायी और हालात पर विचार
विमर्श तथा आगे की कार्रवाई के लिए जी-7 देशों के नेताओं की एक बैठक बुलाने की बात
कही. इधर भारत ने रविवार को इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर
चिंता व्यक्त की और दोनों देशों से संयम बरतने व हिंसा से पीछे हटने का आह्वान किया. विदेश
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से गंभीर रूप
से चिंतित हैं, इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है. हम दोनों देशों से तत्काल
तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने का आह्वान करते हैं.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: NDTV