ICC Player Of The Month: बाबर आजम ने जीता ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था शानदार खेल

News Reporter
By -
0

 

ICC Player Of The Month: बाबर आजम ने जीता ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था शानदार खेल

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है. बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. 


पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने पिछले कुछ समय में अपने बल्ले के दम पर सारी दुनिया में नाम कमाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में बाबर आजम ने शानदार खेल दिखाया था. अब उन्हें आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड दिया है. 

बाबर आजम को मिला ये अवॉर्ड 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मार्च के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया. बाबर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स महिला वर्ग में ये अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर ने यह पुरस्कार हासिल किया. बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट सीरीज में 390 रन बनाए. 

इन प्लेयर्स को पछाड़ा

बाबर आजम (Babar Azam) की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही. बाबर ने इसके बाद वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दावा मजबूत किया. बाबर ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन 

वोटिंग पैनल के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी डेरेन गंगा ने कहा, 'बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज में विभिन्न फॉर्मेट्स में बल्ले से सफलता के कारण यह पुरस्कार जीता है. कप्तान के रूप में टीम के लिए एक अच्छा स्कोर स्थापित करने और 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान के लिए बल्ले से सफलता बड़ी उपलब्धि है.'

महिला वर्ग में इस खिलाड़ी ने किया कमाल 

रेशेल हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया को सातवां वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. हेन्स ने वर्ल्ड कप 2022 के आठ मैच में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए. उनके प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में विजयी रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की इस सलामी बल्लेबाज ने खिताब की दौड़ में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को पछाड़ दिया है. 

 

फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें।

 

Credit:ZEE NEWS 

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !