निशा पाहुजा की डॉक्युमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' की कहानी काफी संवेदनशील है। यह झारखंड के एक परिवार की कहानी है, जिसमें एक 13 वर्षीय बच्ची का पिता रंजीत अपनी बेटी के न्याय की लड़ाई लड़ता है।
दिल्ली में हुआ निशा का जन्म
निशा पाहुजा भारतीय मूल की एक कनाडाई फिल्म निर्माता हैं। फिलहाल वह कनाडा के टोरंटों में रहती हैं। निशा का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन छोटी सी उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ टोरंटो चली गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निशा ने कनाडाई फिल्ममेकर्स जॉन वॉकर और अली काजिमी के साथ एक रिसर्चर के तौर पर की है। टू किल ए टाइगर से पहले बतौर निर्देशक निशा पहुजा 'द वर्ल्ड बीफॉर हर, बॉलीवुड बाउंड और डायमंड रोड' जैसी पॉपुलर डॉक्युमेंट्री के जरिए तारीफ हासिल कर चुकी हैं।
संवेदनशील है डॉक्यूमेंट्री की कहानी
निशा पाहुजा की डॉक्युमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' की कहानी काफी संवेदनशील है। यह झारखंड के एक परिवार की कहानी है, जिसमें एक 13 वर्षीय बच्ची का पिता रंजीत अपनी बेटी के न्याय की लड़ाई लड़ता है। फिल्म में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को दिखाया है। इस घटना के बाद वह लड़की और उसका परिवार संघर्ष से गुजरता है। एक छोटे से गांव की 13 वर्षीय के साथ हुए इस शर्मनाक हरकत में तीन लोग आरोपी होते हैं, जिन्हें सलाखों के पीछे भिजवाने के लिए एक शख्स पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आता है।
इन डॉक्यूमेंट्री से होगा मुकाबला
डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' को निशा ने वर्ष 2022 में बनाया था। इसके बाद 2023 में इसे अमेरिका में रिलीज किया गया। ऑक्सर में नामांकित होने से पहले इस डॉक्यूमेंट्री ने दुनियाभर के अलग-अलग फिल्म महोत्सवों में 19 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें TIFF, पाल्म स्प्रिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, डॉक अवीव और कनैडियन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं। ऑस्कर में निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री का मुकाबला ‘बॉबी वाइनः द पीपल्स प्रेजिडेंट’, ‘द एटेरनल मेमोरी’, ‘फॉर डॉटर्स’ और ‘20 डेज इन मारियोपोल’ से होने जा रहा है। भारत में ऑस्कर अवॉर्ड को 11 मार्च 2024 को सुबह चार बजे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जहां इन अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण होगा।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV