Sachin Tendulkar Reaction on
James Anderson 700 Wicket: जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले
तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सचिन
तेंदुलकर ने भी रिएक्शन दिया है.
वहीं जेम्स एंडरसन की इस
ऐतिहासिक उपलब्धि पर सचिन तेंदुलक ने भी रिएक्शन दिया है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल
मीडिया एक्स पर पोस्ट किया,"मैंने एंडरसन को पहली बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया
में खेलते देखा था और गेंद पर उनका नियंत्रण विशेष था. नासिर हुसैन ने तब उनके
बारे में बहुत तारीफ की थी और आज, मुझे यकीन है, वह कहेंगे, "मैंने बोला
था" - कि उन्होंने इसे इतनी जल्दी बुलाया था. 700 टेस्ट विकेट एक शानदार
उपलब्धि है. एक तेज गेंदबाज 22 साल तक खेलता रहे और लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन
करके 700 विकेट लेने में सक्षम हो, यह तब तक कल्पना जैसा लगता होगा जब तक कि
एंडरसन ने वास्तव में ऐसा नहीं कर दिखाया. बिल्कुल शानदार."
सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800
विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) का
नंबर आता है. भारत के अनिल कुंबले इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 132
टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में
डेब्यू किया था. उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है.
एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 वनडे मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
भी खेले हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल
13 विकेट की जरूरत है.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV