Lok Sabha Election 2024: 16 या 17 मार्च... कब होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान?

Payal Mishra
By -
0

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल मिल रहे संकेतों के अनुसार 16 या 17 मार्च को इसकी घोषणा की जा सकती है। 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को ही कर दिया गया था। जिस तरह से चुनावी हलचल बढ़ी है उससे यह साफ है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024: 16 या 17 मार्च... कब होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान?

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल मिल रहे संकेतों के अनुसार, 16 या 17 मार्च को इसकी घोषणा की जा सकती है।

पिछली बार 10 मार्च को हो गई थी घोषणा

2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को ही कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव का एलान रविवार को किया था। जिस तरह से चुनावी हलचल बढ़ी है, उससे यह साफ है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। 

देरी की संभावना हुई कम

दरअसल, मतदान की घोषणा से पहले चुनाव आयुक्तों के दोनों खाली पदों को भरा जाना था, जो बीते दिन भर लिया गया। 14 मार्च को पीएम की अगुआई में चयन समिति की अहम बैठक में ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त चुना गया। 

चुनाव की घोषणा से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा आयोग

इस बीच माना जा रहा है कि आयोग आज या कल चुनाव की घोषणा से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देगा। सूत्रों की मानें तो आयोग ने 16 और 17 मार्च के दिन को आरक्षित रखा है। साथ ही अपने शीर्ष अधिकारियों को शहर से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है।

फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT:-  DAINIK JAGRAN 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !