Elvish Yadav: चौतरफा घिरने के बाद एल्विश यादव ने मांगी मांफी, कहा- 'सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान'

Payal Mishra
By -
0

मैंच में एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक- दूसरे से बात करते और गले लगाते हुए नजर आए। दोनों की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई वायरल हो गई। इसके साथ ही खुद को कट्टर हिंदू बताने वाले एल्विश यादव चौतरफा घिर गए। मामले को तूल पकड़ देख उन्होंने कुछ घंटे पहले अपना एक वीडियो जारी किया और हाथ जोड़कर माफी मांगी।

Elvish Yadav: चौतरफा घिरने के बाद एल्विश यादव ने मांगी मांफी, कहा- 'सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान'

नई दिल्ली। एल्विश यादव पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मुनव्वर फारुकी को गले लगाना हो या मैक्सटर्स संग मारपीट, यूट्यूबर चर्चा में बने हुए हैं। इन सब के बीच एल्विश अपने फैंस के बीच लगातार ट्रोल भी हुए। मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें वीडियो जारी कर माफी मांगनी पड़ गई।

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई बड़े नामों ने हिस्सा लिया था। इनमें एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है।

मामले ने पकड़ा तूल, तो मांगी माफी

मैंच में एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक- दूसरे से बात करते और गले लगाते हुए नजर आए। दोनों की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई वायरल हो गई। इसके साथ ही खुद को कट्टर हिंदू बताने वाले एल्विश यादव चौतरफा घिर गए। मामले को तूल पकड़ देख उन्होंने कुछ घंटे पहले अपना एक वीडियो जारी किया और हाथ जोड़कर माफी मांगी।

हाथ जोड़कर कही ये बात 

एल्विश यादव ने वीडियो में कहा, "एक फोटो मेरी मुनव्वर के साथ बहुत ज्यादा वायरल हुई, जिसे देखकर लोगों दावा कर रहे हैं कि मैंने उसे गले लगा रहा हूं और खुशी से बात कर रहा हूं। इसकी सफाई मैं वैसे दे चुका हूं। इस बात को लेकर कई लोग मुझसे नाराज हैं। मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए गए। मुझे फेक हिंदू, एंटी हिंदू और गद्दार बोला गया। गद्दार बड़ा शब्द है, लेकिन चलो मैंने आपकी बात सहन कर ली। आप लोगों ने मुझे उठाया है, बनाया है, तो मैं आपकी हर बात मानता हूं। कई ने कहा कि एल्विश में ईगो बहुत ज्यादा है और ये हिंदू समाज से माफी नहीं मांग रहा तो ऐसा नहीं है। मैं सबसे माफी मांगता हूं।"

सनातन धर्म पर हजार मुनव्वर कुर्बान

उन्होंने आगे कहा, "अपने हिंदू धर्म, सनातन धर्म पर 1 नहीं हजार मुनव्वर कुर्बान हैं। उसको ना मैं अपना दोस्त मानता हूं ना मेरा भाई। मेरे लिए मेरा धर्म सब है। एक बात आप लोगों ने पकड़ ली कि उसने मां सीता को गाली दी, भगवान राम को गलत कहा तो वो फिर जेल भी गया।"


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !