ब्लैक ऐंड व्हाइट फॉर्मेट, 4 कलाकार, बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, अब साउथ की ये फिल्म OTT के लिए तैयार

Payal Mishra
By -
0

इस साल अब तक साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. बहुत छोटे बजट की फिल्मों ने कई गुना कमाई की है. उनमें से एक ऐसी ही फिल्म रही है जो अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

ब्लैक ऐंड व्हाइट फॉर्मेट, 4 कलाकार, बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, अब साउथ की ये फिल्म OTT के लिए तैयार




नई दिल्ली: 

इस साल अब तक साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. बहुत छोटे बजट की फिल्मों ने कई गुना कमाई की है. उनमें से एक ऐसी ही फिल्म रही है जो अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में 72 साल के एक्टर ने ऐसी एक्टिंग की है जिसे देख अच्छे से अच्छा एक्टर भी हैरान हो सकता है. इस फिल्म का नाम ब्रमायुगम हैं. भ्रमयुगम 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था. अब भ्रमयुगम किस ओटीटी प्लेटफॉर्म और कब रिलीज होने वाली है, उसका खुलासा हो गया है. इस फिल्म में मेगास्टार ममूटी मुख्य भूमिका में हैं. हॉरर फिल्म भ्रमयुगम में उनकी एक्टिंग के दर्शकों ने खूब तारीफ की है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी. सोनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ब्रमायुगम का एक टीजर शेयर किया है. जिसमें ममूटी का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीजियो के साथ सोनी लिव ने बताया है कि फिल्म भ्रमयुगम 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. 

भ्रमयुगम का निर्देशन राहुल सदाशिवन ने किया है. यह फिल्म मलयालम के साथ तेलुगु और तमिल में भी उपलब्ध होगी. भ्रमयुगम में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पीछे छोड़ भ्रमयुगम ने बजट से दोगुनी कमाई के साथ रिकॉर्ड सेट किया, जो कि फैंस के लिए ब्लॉकबस्टर न्यूज से कम नहीं है.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !