Sana Javed First Husband: शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद का भी है ये दूसरा निकाह, आखिर कौन हैं इनके पहले हसबैंड उमैर

Payal Mishra
By -
0

Shoaib Malik third Wife Sana Javed First Husband: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी की तस्वीरें देख हड़कंप मच चुका है. हर कोई जानना चाहता है कि क्रिकेटर की तीसरी पत्नी कौन हैं. तो बता दें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने तीसरी शादी की है. सना की भी ये दूसरी शादी है. आइए बताते हैं आखिर कौन हैं सना जावेद के पूर्व पति

Sana Javed First Husband: शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद का भी है ये दूसरा निकाह, आखिर कौन हैं इनके पहले हसबैंड उमैर

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है. क्रिकेटर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया है. इन खबरों ने दोनों मुल्कों में तूफान खड़ा कर दिया है. सानिया मिर्जा के क्रिकेटर से अलग होने की खबरें लगातार रही थी लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया. अब शोएब मलिक ने अपनी नई पार्टनर से लोगों को रूबरू करवाया है. दोनों की निकाह की तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शोएब मलिक की बेगम सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है. जी हां, सना जावेद के एक्स हसबैंड से मिलवाते हैं.

सना जावेद और शोएब मलिक की शादी की पहली तस्वीर की बात करें तो ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर शा्दी के बारे में जानकारी दी. क्रिकेटर बेज शेरवानी तो उनकी दुल्हनिया भी मैचिंग आउटफिट में दिख रही हैं. दोनों ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह'

शोएब मलिक की तीसरी बीवी की खबरें सामने आते ही लोग जानने को आतुर हैं कि आखिर सना जावेद हैं कौन. तो बता दें वह पेशे से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने उर्दू टेलीविजन के लिए काम किया है. उन्हें रोमांटिक ड्रामा 'खानी' से पहचान मिली थी. इस शो के लिए उन्हें लक्स स्टाइलिश अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इसके अलावा वह 'रुसवाई' और 'डंक' में भी दिख चुकी हैं

साल 2020 में पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल के साथ सना जावेद ने शादी की थी. दोनों की इंटिमेट निकाह सेरेमनी हुई थी. लेकिन फिर कुछ समय ही दोनों के अलग होने की खबरें भी आने लगी थी. उमैर और सना ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - ZEE NEWS

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !