Babur Road Name Change: 'बाबर रोड का नाम बदलकर करो अयोध्या मार्ग', हिंदू सेना ने साइन बोर्ड पर लगाया स्टीकर

Payal Mishra
By -
0

Babur Road Delhi: दिल्ली की बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए, ये मांग हिंदू सेना ने कर दी है. हिंदू सेना ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की है. इसके लिए उसके कार्यकर्ताओं ने बाबर मार्ग पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगा दिया है.


Babur Road Name Change: 'बाबर रोड का नाम बदलकर करो अयोध्या मार्ग', हिंदू सेना ने साइन बोर्ड पर लगाया स्टीकर

Ayodhya Marg Sticker on Babar Road: एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होने जा रही है. पूरा देश 22 जनवरी के इस उत्सव को मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच, हिंदू सेना (Hindu Sena) ने दिल्ली की बाबर रोड का नाम बदलने की मांग (Babur Road Name Change) की है. दरअसल, हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग (Ayodhya Marg) का स्टीकर चिपका दिया है. जिसकी वजह से ये मुद्दा उठ गया है. हिंदू सेना का कहना है कि ये राम का देश है. यहां मुगलों का कोई काम नहीं है. इसलिए बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए.

क्या है हिंदू सेना की मांग?

दरअसल, हिंदू सेना का कहना है कि बाबर एक आक्रांता था. उसने भारत पर आक्रमण करके यहां की जनता को लूटा. उसने भारत में हिंदुओं के मंदिर तुड़वाए. इतना ही नहीं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी उसके आदेश पर मीर बाकी ने तुड़वाया था. ऐसे अत्याचारी बादशाह का आज भारत में महिमामंडन क्यों हो रहा है? हमें ये सब नहीं चाहिए. बाबर के नाम से जो रोड दिल्ली में है उसका नाम बदलना चाहिए. उसका नाम अयोध्या मार्ग रखा जाना चाहिए.


बदला जा चुका है मुगल गार्डन का नाम

जान लें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी रोड या जगह का नाम बदलने की मांग की जा रही है और या फिर ऐसा पहले किया नहीं गया है. जान लें कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुगल गार्डन नाम बदल चुकी है. पिछले साल मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया था.

नया नहीं है नाम बदलने का सिलसिला

गौरतलब है कि नाम बदलने और उसकी मांग करने का सिलसिला कोई नया नहीं है. कई शहरों और जगहों के नाम तो पिछले कुछ साल में ही बदले गए हैं. जैसे इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज है. फैजाबाद का नाम अयोध्या है. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नया नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन है. एमपी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम रानी कमलापति स्टेशन है.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - ZEE NEWS

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !