Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 फिनाले में महज एक दिन बचा है. ऐसे में बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. इसी दौरान करण अपने 'रिलेशनशिप ट्रॉमा' के बारे में बात करते हैं और मुनव्वर फूट-फूट कर रोने लगे हैं.
Kundrra On Munawar Faruqui Relationship Trauma: टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का आज आखिरी दिन है और कल, 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है. शो की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, जिसमें 17 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में बंद हुए थे, जिसके बाद अब घर के अंदर बस 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें से एक कोई शो की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा और वो कौन होने वाला है दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिलहाल बिग बॉस के घर में अरुण माशेट्टी (Arun Mashettey), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra),
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मुनव्वर फारूकी (Munawar
Farooqui) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके करण कुंद्रा (Karan Kundrra) नजर आए. साथ ही उन्होंने घर के अंदर मुनव्वर का सपोर्ट किया. दोनों के बीच बातचीत हुई.
मुनव्वर ने बिग बॉस में बिताएं 105 दिन
करण ने मुनव्वर की पिछली जिंदगी को याद करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया, जो बिग बॉस के फैंस के लिए भी काफी हैरान करने वाला रहा. वीडियो की शुरुआत में बिग बॉस के होस्ट ने मुनव्वर फारूकी के सफर को याद करते हैं. उन्होंने ये भी कहात, 'मुन्ना ने रियलिटी शो में कुल 105 दिन बिताए'. इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'वे अपने जीवन में बहुत सी चीजों के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बिग बॉस में आने से उनके निजी जीवन में कई समस्याओं से निपटने में मदद मिली'. इसी बीच करण कुंद्रा की एंट्री होती है.
करण के सामने इमोशनल हुए मुनव्वर
वो मुनव्वर के पास जाते हैं और दोनों एक दूसरे को कसकर गले लगाते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद होस्ट करण से सवाल करते हैं, 'बिग बॉस 17 में कुछ समय तक मुनव्वर को देखने के बाद आप उसे किस तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं'? इस पर करण कहते हैं, 'हो गया ना? गलती हो गई? माफी मांगली ? बस'. वो आगे कहते हैं, 'सबसे गलतियां होती हैं मुनव्वर. ये शो बहुत कुछ सिखाता है'. उन्होंने कहा, 'हर कोई आपसे प्यार नहीं करेगा, हर कोई आपसे नफरत नहीं करेगा. अब कोई कारण नहीं कि तुम दुखी हो ओ, जो कुछ हुआ वो अब अतीत हो चुका है'.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - ZEE NEWS