Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की 'एकला चलो रे' और पंजाब में आम आदमी पार्टी के गठबंधन से इनकार के बाद बिहार में जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी से विपक्षी गठबंधन हांफ रहा है.
INDIA Allinace Tension: जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से मुंह मोड़ने, आम आदमी पार्टी के पंजाब में इंडिया गठबंधन से दूर रहने और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay
Yatra) के साथ कोई नरमी बरतने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर इंडिया गठबंधन (INDIA Allinace) में मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की बढ़ी चुनौतियां
लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को जीत की हैट्रिक से रोकने और सत्ता में वापसी से रोकने के लिए अनिश्चित रूप से तैयार इंडिया गठबंधन एक कठिन दौर से गुजर चुका है और फिलहाल इसका कोई सुखद अंत नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का चेयरमैन बनाने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक नियुक्त करने की पेशकश ठुकराने के दो सप्ताह से भी कम समय के बाद चुनौतियां बढ़ गई हैं.
जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के यू-टर्न और बाहर होने से इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की ममता की घोषणा के बाद नीतीश कुमार का निकलना पर्याप्त नहीं है. केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र सहित बाकी कई राज्यों में भी इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें इंतजार कर रही हैं.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - ZEE NEWS