IND VS SA Day-2 Live Score: रोहित ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, केपटाउन में मिली भारत को पहली जीत

Payal Mishra
By -
0

IND vs SA 2nd Test Day-2: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा रही। केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

IND VS SA Day-2 Live Score: रोहित ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, केपटाउन में मिली भारत को पहली जीत


India vs South Africa, 2nd Test, Day-2 Live Updates: 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को केपटाउन में दूसरे और अंतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत इतिहास रच दिया। भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर कर ली। वहीं, भारत पहली एशियाई टीम बनी, जिसने केपटाउन में पहली जीत दर्ज की। 

मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 62/3 के स्कोर से आगे खेलना शूरू किया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 रन बनाकर सिमट गई। बुमराह ने 6 विकेट चटकाए। एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेली।

जीत के लिए मिले 79 रन को भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित ने शर्मा के बल्ले से जीता का चौका निकला। रोहित ने नाबाद 17 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 28 रन बनाए।  

खेल जारी है। पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट‍ गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मगर मोहम्‍मद सिराज (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की। फिर दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए। केप टाउन टेस्‍ट के पहले दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।

याद हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 - डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: DAINIK JAGRAN 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !