राम के नाम पर अब तक ₹3200 करोड़ का दान, जानिए कौन है सबसे बड़ा दानवीर

Payal Mishra
By -
0

Ayodhya Ram Mandir:   अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है. 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलला को राम मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित किया गया. राम मंदिर के इस मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया से दान आए है. मंदिर के लिए दान करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है, आइए जानते हैं...

राम के नाम पर अब तक ₹3200 करोड़ का दान, जानिए कौन है सबसे बड़ा दानवीर


Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है. 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलला को राम मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित किया गया. राम मंदिर के इस मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया से दान आए है. भव्य मंदिर के निर्माण की लागत 1800 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से 1100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इस मंदिर निर्माण के लिए आम से लेकर खास लोगों ने करीब 3200 करोड़ रुपये दान किए हैं

अगर आप सोच रहे हैं कि राम मंदिर के लिए अंबानी-अडानी या फिर टाटा समूह जैसे बड़े उद्योगपतियों ने सबसे ज्यादा दान किया है तो आप गलत है. देशभर के करोड़ों लोगों, सेलेब्स, बिजनेसमैन, साधु-संत ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया. डीएनए के खबर के मुताबिक सूरत के रहने वाले कारोबारी ने मंदिर को 101 किलो सोने का दान किया हैडायमंड बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले दिलीप कुमार वी लाखी ने राम मंदिर को सबसे बड़ा दान दिया है. दिलीप कुमार ने मंदिर ट्रस्ट को 101 किलो सोना दान किया है, जिसका इस्तेमाल गर्भगृह के सोने के द्वारा, स्तंम्भों आदि में किया गया है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो मौजूदा वक्त में 10 ग्रान सोने की कीमत 68 हजार के करीब है. ऐसे में दिलीप ने करीब 68 करोड़ रुपए का दान दिया है.  

राम मंदिर को दूसरा सबसे बड़ा दान कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने दिया हैकथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को 18.6 करोड़ का दान दिया. ट्रस्ट के मुताबिक गुजरात के आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले इतनी बड़ी राशि दान के तौर पर सौंपी. रामायण का प्रचार-प्रसार करने वाले मोरारी बापू ने  ये रकम लोगों के योगदान से इकट्ठा की. इसमें से भारत से उन्होंने 11.30 करोड़ रुपये, यूके और यूरोप से 3.21 करोड़ और अमेरिका, कनाडा  से 4.10 करोड़ रुपये इकट्ठा किएउन्होंने लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की.   

अयोध्या में के लिए उद्योपतियों ने खोला खजाना  

डाबर इंडिया ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घोषणा कि है कि 17 जनवरी से 31 जनवरी तक उसके उत्पादों की बिक्री से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा वो श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान करेगी. आईटीसी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ जुड़ी और  उद्घाटन की तारीख से छह महीने की अवधि के लिए धूप दान किएहैवेल्स ने  राम मंदिर को रोशन करने के लिए योगदान दियाबड़े कारोबारियों ने राम मंदिर के लिए बढ़-चढ़ कर दान किया. इस मौके पर देश के तमाम बड़े दिग्गज कारोबारी शामिल हुए और रामलला के दर्शन किए.  


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - ZEE NEWS

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !