Whatsapp Status For New Year 2024: अपने चाहने वालों को कुछ इस अंदाज में विश करें न्यू ईयर, पढ़ते ही खिल उठेगा चेहरा

Payal Mishra
By -
0

2023 का सफर खत्म होने में बस चंद घंटे ही बचे हैं और इसके बाद हम एक नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। इस मौके पर हर किसी का विश करने का अलग-अलग तरीका होता है। लेकिन अगर आप कुछ अलग अंदाज में व्हाट्सएप पर नए साल की शुभकामनाएं देंगे तो बात अलग ही होगी। आइए बताते हैं कि आपको इस बार कैसे New Year 2024 विश करना है।

Whatsapp Status For New Year 2024: अपने चाहने वालों को कुछ इस अंदाज में विश करें न्यू ईयर, पढ़ते ही खिल उठेगा चेहरा


नई दिल्ली। 2023 का सफर खत्म होने में बस चंद घंटे का ही वक्त बचा है और इसके बाद हम एक नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। न्यू ईयर के खास मौके पर हर कोई एक दूसरे गिल-शिकवे दूर करता है। हर किसी का इस दौरान विश करने का तरीका अलग होता है। हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी विश लेकर आए हैं। जिन्हें अगर आप विश करते हैं, तो आपके चाहने वालों का चेहरा खिल उठेगा।

इस अंदाज में विश करें New Year 2024

अगले कुछ घंटों में हमारे व्हाट्सएप पर नए साल की शुभकामनाओं की बरसात होगी और हम भी सभी न्यू ईयर विश करेंगे। लेकिन आपको इस बार ऐसा नहीं करना है, बल्कि कुछ अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं देनी हैं।

समय के साथ बीते वर्ष की यादों का कारवां गुजरने वाला है

चंद दिनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार साल बदलने वाला है।

ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा

नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा..

दु: का एक लम्हा भी आपके पास आए,

दुआ है ये साल आपके लिए खास बन जाए।

आसमान से सितारों ने सलाम भेजा है,

आपको 2024 मुबारक हो ये पैगाम भेजा है,

Happy New Year 2024 नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

यहां पुराने को पीछे छोड़ना, नए को अपनाना और खुले दिल और खुले दिमाग के साथ 2024 में कदम रखना है.

Whatsapp पर लिखें ये खास संदेश

नए साल के मौके पर अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से किसी को शुभकामनाएं भेज रहे हैं, तो उसके लिए भी कुछ अलग अंदाज अपना सकते हैं। किसी के साल बीते साल गिले-शिकवे रहे हैं, तो शायरी के साथ उसे विश कर सकते हैं।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - Jagran 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !