Russia Ukraine Conflict: रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 5 घुसपैठिए, US ने अपने नागरिकों को तुरंत निकलने को कहा
Russia Ukraine Conflict: क्या रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का बिगुल बज गया है? रूस ने सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) पर उसकी एक सीमा चौकी पर बमबारी करने का आरोप लगाया.
क्या रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है? रूस ने सोमवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन (Ukraine) की ओर से दागे गए एक गोली से उसकी एक सीमा चौकी पूरी तरह नष्ट हो गई. हालांकि उसके किसी जवान की जान नहीं गई.यूक्रेन के हमले में बॉर्डर पोस्ट हुई नष्ट- रूस
रूस (Russia) की खुफिया सिक्योरिटी सर्विस FSB ने कहा कि यूक्रेनी की ओर से दागा गया एक गोला रूस के रोस्तोव क्षेत्र में गिरा. इससे बॉर्डर पर बनी रूस की एक सीमा रक्षक चौकी पूरी तरह नष्ट हो गई. रूस ने यह भी कहा कि यूक्रेन के हथियारबंद दस्ते ने उसकी सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में 5 घुसपैठिए मारे गए. उधर रूस-यूक्रेन के बीच हालात बिगड़ते देख अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत वहां से निकलने की एडवाइजरी जारी की है.
वहीं यूक्रेन (Ukraine) ने रूसी चौकी पर गोलाबारी की किसी घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. उसने रूस के दावे को फर्जी बताते हुए ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया. दोनों देशों के बीच यह बड़ी घटना तब सामने आई है, जब अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी देश आरोप लगा रहे हैं कि रूस किसी झूठे आरोप की आड़ में यूक्रेन पर हमला कर सकता है.