टीम इंडिया ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 17 रनों से दी मात
IND vs WI: टीम इंडिया ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भी जीत हासिल की. वनडे सीरीज के बाद भारत ने टी20 सीरीज भी 3-0 से जीती.
टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी.
गेंदबाजों का कमाल
पूरी सीरीज की ही तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में बॉलर्स ने फिर विकेट निकाल के दीं. इस मैच में हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके. वहीं शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए. रोहित की कप्तानी में सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. ये वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे पर टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है.