सोशल मीडिया पर 'पिलो चैलेंज' चर्चा में रहा है. इस चैलेंज में महिलाएं तकिए को ड्रेस की तरह पहन रहीं हैं. इंटरनेट पर यह ट्रेंड खूब धमाल मचा रहा
है.
लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग इस समय अपने
घरों में कैद हैं और उन्हें समझ
नहीं आ रहा है कि वो क्या करें. खासतौर से फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड को लेकर लोग कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर रहे
हैं. क्वारंटाइन में नया ट्रेंड
में शुरू हुआ है और वो है पिलो चैलेंज (Pillow Challenge).
पिलो चैलेंज में महिलाएं तकिए पर बेल्ट लगाकर
उसे मिनी ड्रेस की तरह पहन रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही
हैं.
इतना ही नहीं, लुक
कंप्लीट करने के लिए तकिए की ड्रेस के साथ मैचिंग बैग और ज्वेलरी भी पहन रही हैं.
महिलाओं के साथ-साथ छोटी बच्चियां भी इस ट्रेंड
में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया पर पिलो
ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.