जब वहीदा रहमान ने सेट पर अमिताभ बच्चन को मारा थप्पड़, बिग बी ने कहा- अच्छा था

Sudhir Soni
By -
0

जब वहीदा रहमान ने सेट पर अमिताभ बच्चन को मारा थप्पड़, बिग बी ने कहा- अच्छा था

फिल्म रेश्मा और शेरा में वहीदा रहमान, सुनील दत्त के अपोजिट कास्ट हुई थीं. इसमें अमिताब बच्चन भी अहम रोल में थे. फिल्म में एक सीन के दौरान वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को एक थप्पड़ मारना था. इससे जुड़ा एक किस्सा रोचक है.

 

वहीदा रहमान 50-60 के दशक में लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में जानी जाती थीं. उनकी अदायकी और हुस्न के तो सभी दीवाने थे ही इसी के साथ उनके डांस पर भी सब फिदा थे. इसके बाद उन्होंने 70 का दशक आते-आते मां का रोल प्ले करना शुरू कर दिया. हालांकि 70s में भी वे कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. इन्हीं में से एक फिल्म थी रेश्मा और शेरा. फिल्म में वे सुनील दत्त के अपोजिट कास्ट हुई थीं. इसमें अमिताब बच्चन भी अहम रोल में थे. फिल्म में एक सीन के दौरान वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को एक थप्पड़ मारना था. बता रहे हैं इस सीन से जुड़ा किस्सा.

दरअसल शूटिंग के दौरान सीन में एक जगह वहीदा रहमान को अमिताभ को एक थप्पड़ लगाना होता है. वहीदा पहले ही बिग बी को सचेत करते हुए कहती हैं कि अमिताभ बहुत जोर का लगने वाला है. और पहले शॉट में ही अमिताभ को थप्पड़ इतने जोर का पड़ता है कि वे चकित रह जाते हैं. वे वहीदा जी से गाल पर हाथ रखे हुए कहते हैं- ''वहीदा जी अच्छा था.''

जब वहीदा रहमान ने सेट पर अमिताभ बच्चन को मारा थप्पड़

बता दें कि अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. रेश्मा और शेरा के अलावा दोनों ने त्रिशूल, अदालत, नसीब, कभी-कभी और कूली जैसी फिल्म में साथ काम किया. रेश्मा और शेरा की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन सुनील दत्त ने किया था. साथ ही उन्होए इस फिल्म में एक्टिंग भी की. अमिताभ, सुनील और वहीदा के अलावा कास्ट में विनोद खन्ना, अमरीश पुरी, राखी गुलजार और रंजीत भी शामिल थे.

70s की शुरुआत में साइड रोल्स करते थे अमिताभ

साल 1971 वो साल था जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरी तरह से अपने पांव जमाए नहीं थे. इस दौरान वे साइड एक्टर के रोल्स में ही ज्यादा नजर आते थे. वहीं वहीदा रहमान उस समय तक इंडस्ट्री की बड़ी स्टार थीं. भले ही अमिताभ को मजाक-मजाक में थप्पड़ लगा भी हो मगर उन्होंने कभी बुरा नहीं माना.

Credit: AajTak



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !