Kangana Ranaut Cuts Her Hair Short for Rangoon

Shekhar Gupta
By -
0

कंगना रनोट ने 'रंगून' के लिए कटवाए बाल  


मुंबई : किरदार मे ढलने के लिए एक्टर्स अब कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं ! कंगना रनोट भी इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं ! फिल्म 'क्वीन' मे विना मेक अप के नज़र आयीं कंगना 'रंगून' में बहुत छोटे बालों के साथ नज़र आएंगी!



कंगना फिल्म "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" में भी बॉयकट हेयर में नज़र आयीं थीं, लेकिन इसके लिए उनहोंने बिग का इस्तेमाल किया था! लेकिन खबर है कि विशाल भारद्वाज निर्देशित 'रंगून' के लिए कंगना ने अपने बाल कटवाये हैं!   

बॉलीवुड के मशहूर हेयर स्टाइलिश अधुना अख़्तर ने कंगना को इस फिल्म के लिए नया लुक दिया है ! कंगना के इस फिल्म का लुक लोगों को मर्लिन मुनरो के कर्ल हेयर की याद दिला देगा!

"रंगून" में कंगना दूसरे विश्व युद्ध के दौर की हीरोइन का किरदार निभा रहीं हैं ! इस किरदार में वह शॉर्ट हेयर, हौल्टर नेक ड्रेस और रेड लिप्स में नज़र आएगी!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !