'बम धमाके के ख़तरे' के मद्दनेज़र मैच रद्द
जर्मनी के हनोवर शहर में एक मैच को 'बम धमाके के ख़तरे' के कारण रद्द कर दिया गया.
जर्मन अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला है और न ही इस सिलसिले में किसी को गिरफ़्तार किया गया है.
हनोवर में जर्मनी और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच मैच होना था लेकिन खेल शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले मैच को रद्द कर दिया गया.
पुलिस का कहना है कि ऐसा बम धमाके के गंभीर ख़तरे को देखते हुए किया गया.
पेरिस में पिछले हफ्ते हुए हमलों के बाद यूरोपीय देश हाई अलर्ट पर हैं.
उधर
लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में इंग्लैंड और फ्रांस की टीमों के बीच हुए
फुटबॉल मुक़ाबले में खिलाड़ियों ने हाथों में हाथ लिए हुए पेरिस हमलों में
मारे गए 129 लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा.
मैच शुरू होने से पहले दर्शकों ने फ्रांस का राष्ट्र गान भी गाया. मैच का नतीजा 2-0 से इंग्लैंड के हक में रहा.
स्त्रोत : बीबीसी