Germany Match Cancelled

Shekhar Gupta
By -
0

'बम धमाके के ख़तरे' के मद्दनेज़र मैच रद्द

जर्मनी के हनोवर शहर में एक मैच को 'बम धमाके के ख़तरे' के कारण रद्द कर दिया गया.

जर्मन अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला है और न ही इस सिलसिले में किसी को गिरफ़्तार किया गया है.

Germany Match Cancelled


हनोवर में जर्मनी और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच मैच होना था लेकिन खेल शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले मैच को रद्द कर दिया गया.

पुलिस का कहना है कि ऐसा बम धमाके के गंभीर ख़तरे को देखते हुए किया गया.

पेरिस में पिछले हफ्ते हुए हमलों के बाद यूरोपीय देश हाई अलर्ट पर हैं.

Germany Match Cancelled


उधर लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में इंग्लैंड और फ्रांस की टीमों के बीच हुए फुटबॉल मुक़ाबले में खिलाड़ियों ने हाथों में हाथ लिए हुए पेरिस हमलों में मारे गए 129 लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा.

मैच शुरू होने से पहले दर्शकों ने फ्रांस का राष्ट्र गान भी गाया. मैच का नतीजा 2-0 से इंग्लैंड के हक में रहा.


स्त्रोत : बीबीसी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !