आमिर खान के विवादित बयान से स्नेपडील को हो सकता है खतरा
आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान से स्नेपडील को खतरा हो सकता है, आमिर खान के द्वारा इंडियन एक्सप्रेस को दिये गए इस बयान " His wife, Kiran Rao, had suggested moving from the country. " से खलबली सी मच गई है।
जैसा के सब को पता है की आमिर खान स्नेपडील के ब्रांड अम्बेस्डर हैं , उनके इस बयान के बाद से ही लोगों ने स्नेपडील से अपना नाता तोड़ने की सोच ली है, कल साम 7 बजे तक 6.5 लाख लोग स्नेपडील की एप अन - इन्स्टाल कर चुके है जिस से स्नेपडील के बिज़नस पर फर्क तो पड़ेगा ही |
6.5 lakh customers uninstall @snapdeal app until 7 pm. @aamir_khan let's down his sponsors and the whole of India. #AamirKhan
— Rajesh Jagasia (@rajeshjagasia) November 24, 2015