लक्ष्मण ने पहनी ऐसी शर्ट की टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक!
नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच
कोलकाता के ईडन गार्डन में बारिश ने खेल में बाधा पहुंचाया. तीसरा और
अंतिम टी-20 मैच बारिश के कारण काफी देर रुका हुआ. इस बीच कुछ ऐसा हुआ
जिससे इंडियन टीम के सभी खिलाड़ी बेहद खुश हो गए. खुश होने की वजह टीम
इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण थे.
लक्ष्मण टीवी स्टूडियो में बैठे थे और एक खास तरह की शर्ट पहने हुए थे. शर्ट पर चिड़ियों का जमावाड़ा था. ब्लू कलर के पूरे शर्ट पर छोटे-छोटे सफेद चिड़ियों का प्रिंट बना हुआ था. टीवी पर जब इसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने देखा तो उनसे भी नहीं रहा गया और उन्हें उनके शर्ट की च्वाइस पर बधाई दे रहे थे.
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक बैनर हाथ में लिया और उसे लक्ष्मण को दिखाया.
बोर्ड पर लिखा था लक्ष्मण आपकी शर्ट हम सभी को पसंद आई. ये शर्ट था ही कुछ
ऐसा जिसे देख सभी चौंक गए थे कि लक्ष्मण ने ये क्या पहना है.