Children Buried Alive in the Amazon a docu drama

Shekhar Gupta
By -
0
यहां ज़िंदा दफनाए जाते हैं बच्चे!?

तीस मिनट की एक फिल्म के सहारे एक ऐसी बात सामने लाने की कोशिश की गई है जो रूह तक कंपा देती है. फिल्म के सहारे ब्राज़ील के एक क्रूर सच को बाहर लाया गया है.

फिल्म में दिखाया गया है कि आदिवासी अपने जिंदा बच्चों को दफना देते हैं.

इस पर ब्राज़ील ने सफाई दी है कि फिल्म में चीज़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

वहीं एक और आरोप लगाया गया है कि ये आदिवासियों को क्रिशचन धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने की साजिश है.

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को डाक्यू-ड्रामा के फॉर्मेट में शूट किया गया है जिसमें आधा सच और आधा नाट्य रूपांतरण होता है. ब्राज़ील की सरकार ने फिल्म के जांच के आदेश दिए हैं. 

इस लिंक (https://www.youtube.com/watch?v=uDeUpYoXJNY) को आप अपने ब्राउज़र में डालकर फिल्म से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !