Pakistan Ready For Short Or Long Wwar Asif

Shekhar Gupta
By -
0

पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी अपरोक्ष धमकी, छोटी-बड़ी हर जंग के लिए तैयार

इस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान सीमित या लम्बे समय के युद्ध के लिए तैयार है और अगर भारत के नेतृत्व ने इसे पाकिस्तान पर थोपा तो वह इसका माकूल जवाब देगा। 

आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान न केवल इस क्षेत्र में बल्कि पूरी दुनिया में शांति का पक्षधर है, लेकिन उकसावे की स्थिति में वह इसका माकूल जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने 1965 में लाहौर पर कब्जे के भारत के प्रयास को विफल किया था और वह भविष्य में भी ऐसा ही करेगी।



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश के भीतर अपनी ही भूमि पर आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई लड़ रही है, लेकिन वह जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी हमले का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक नेतृत्व भी देश की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का बलिदान करने को तैयार हैं।

मालूम हो कि भारत के सेना प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि देश की सेना सीमा पर जरूरत की स्थिति में किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार है और अगर लड़ाई हुई तो वह कम समय की हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !