चीन में दिखा 'एलियन', पर्यटक ने कैद की उसकी तस्वीरें
बीजिंग। चीन में
बीजिंग के उत्तर
में छोटा सा
कस्बा है, हुआएरू। वहां
के वन क्षेत्र में
एक पर्यटक ने
पेड़ों के बीच
झाडिय़ों में अजीब आकृति
देखी। वह गतिशील
भी थी और
कुछ-कुछ मनुष्य
जैसी नजर आ
रही थी। लेकिन
उसके कान और
हाव-भाव बिल्कुल अलग
थे। वह हॉलीवुड फिल्म
‘लॉर्ड ऑफ दि
रिंग’ के किरदार
गोलम (एलियन) जैसी
नजर आ रही
थी। इस पर्यटक
ने अपने कैमरे
से फोटो क्लिक
किए और बाद
में उन्हें इंटरनेट पर
अपलोड कर दिया।
इस पर्यटक ने
अपना नाम गोपनीय
रखा है।
![]() |
चीनी पर्यटक द्वारा कैद
की गई तस्वीर
|
![]() |
चीनी पर्यटक द्वारा ली गई एलियन जैसी आकृति की तस्वीर |
हालांकि, वेबसाइट्स पर कुछ लोगों
ने अपने कमेंट
में यह लिखा
है कि इन
फोटो की विश्वसनीयता कैसे
स्वीकार की जाए? एक
अन्य युवक ने
लिखा कि उसकी
टीम एक फिल्म
की शूटिंग करने
पहाड़ी पर गई
थी। तभी वहां
एक व्यक्ति ने
हमारे फोटो ले
लिए। इन कमेंट्स को
उस पर्यटक ने
खारिज कर दिया
है। उसने लिखा
कि मनुष्य को
परछाई में भी
देखा जाए, तो
वह पहचान में
आ जाता है,
लेकिन वह आकृति
सामान्य नहीं थी।
लॉर्ड ऑफ द
रिंग फिल्म में
गोलम की एक
तस्वीर।