रुपया 11 माह की ऊंचाई पर पहुंचा
मुंबई। मोदी की
जीत से डॉलर
के मुकाबले रुपया
भी और बलवान
हुआ है। शेयर
बाजार में विदेशी
पूंजी की बढ़ती
आवक व निर्यातकों
की ओर से
डॉलर की बिकवाली
के चलते यह
शुक्रवार को 11 माह के
ऊंचे स्तर 58.80 रुपये
प्रति डॉलर पर
बंद हुआ। इस
दिन अंतर बैंक
विदेशी मुद्रा बाजार में
रुपया 50 पैसे मजबूत
हुआ। बीते दिन
भी यह 39 पैसे
चढ़ा था। कारोबार
के दौरान घरेलू
मुद्रा एक समय
सत्र के ऊंचे
स्तर 58.62 रुपये प्रति डॉलर
तक जा पहुंची
थी।
![]() |
Rupee at 11 Month High as BJP Sweeps Election up to 50 |
रुपये में मजबूती
का यह सिलसिला
अन्य विदेशी मुद्राओं
के मुकाबले भी
जारी रहा। इस
दिन एक पौंड
की कीमत घटकर
98.79 रुपये पर आ
गई। बृहस्पतिवार को
पौंड की विनिमय
दर 99.32 रुपये थी। यूरो
में भी रुपया
मजबूत हुआ। यह
80.57 रुपये प्रति डॉलर पर
बंद हुआ। प्रति
सौ जापानी येन
की कीमत भी
लुढ़ककर 57.96 रुपये हो गई।