दिग्विजय का विवादास्पद बयान, बोले अच्छे पीएम को होना चाहिए आक्रामक
नई दिल्ली। कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी के महासचिव
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को बेहतर वित्त मंत्री बताते हुए कहा है कि
एक अच्छे पीएम को अधिक आक्रामक होना चाहिए था। उन्होंने लोकसभा चुनाव में
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह पार्टी के नेताओं की जनता से संवादहीनता
को ठहराया है।
![]() |
Digvijay Singh |
उन्होंने कहा है कि कांग्रेसी नेता जनता से सीधा संवाद करने में सफल
नहीं हो सके, जो कांग्रेस की हार का कारण बना। इसके अलावा उन्होंने टूजी
प्रक्रिया पर बेहद विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह
पारदर्शी नहीं थी। उनके इस बयान ने एक बार फिर से भाजपा को जहां मुद्दा दे
दिया है वहीं कांग्रेस के लिए बेहद असहज स्थिति खड़ी कर दी है। उनका यह बयान
ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है और माना जा
रहा है कि इसमें कई बडे़ नेताओं के इस्तीफा देने की बात सामने आ सकती है।