शाहरुख खान बने दुनिया के दूसरे सबसे रईस एक्टर
मुंबई। फोर्ब्स और टाइम मैगजीन में अपनी जगह बनाने के बाद अब किंग खान विश्व के 10 सबसे रईस एक्टरों की सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, इसके साथ ही शाहरुख खान ने 'वेल्थ एक्स' की सूची में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। शाहरुख खान पहले भारतीय एक्टर हैं जिनका नाम इस सूची में शामिल हुआ है।
![]() |
King Khan Ranks Second In List Of Worlds 10 Richest Actors |
रिसर्च के मुताबिक, शाहरुख के पास 3,600 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं हॉलीवुड के जेरी सेनफेल्ड इस दौड़ में अव्वल नंबर पर हैं। इनके पास 4,920 करोड़ रुपये की संपत्ति है। शाहरुख खान ने हॉलीवुड के टॉम क्रूज और जॉनी डीप को भी पछाड़ दिया है। टॉम क्रूज तीसरे नंबर पर रहे,उनके पास 2,880 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि, टायलर पेरी चौथे और डीप पांचवे नंबर रहे। इनके पास 2,700 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस सूची में कई और अभिनेता का नाम है। निकोलसन छठे नंबर पर हैं। इसके बाद हैंक और क्लीन ईस्टवुड हैं।
वेल्थ एक्स एक ऐसा फर्म है जो मॉडल्स और स्टार्स की निजी और प्रोफेशनल संपत्ति का ब्यौरा लेता है।