Anushka Sharma Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, मगर इस कछुए ने बना दिया बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Payal Mishra
By -
0

Anushka Sharma Birthday बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में अपने लिए पहचान बनाई। उनकी कमाल की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है। अनुष्का नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। ऐसे में इंडस्ट्री में उनके लिए अपनी पोजिशन बनाना कठिन जरूर था लेकिन नामुमकिन नहीं। उनके एक्ट्रेस बनने के पीछे एक कछुए का हाथ है।

Sharma Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, मगर इस कछुए ने बना दिया बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस


नई दिल्ली। Anushka Sharma Birthday: इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीकी फाइनेस्ट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का आज बर्थ डे है। करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं अनुष्का ने 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 

अनुष्का शर्मा ने आउटसाइडर होकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। टैलेंट के दम पर वह आगे बढ़ती चली गईं। लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में लाने के पीछे सिर्फ उनकी मेहनत नहीं है। अनुष्का एक कछुए की वजह से हीरोइन बन पाई हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में किया था। 

कछुए के कारण मिली पहली फिल्म

अनुष्का शर्मा ने यशराज प्रोडक्शन्स की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली मूवी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ थी। एक तो यशराज के बैनर तले मिली फिल्म, फिर हीरो भी शाह रुख खान, ये तो अनुष्का के लिए सोने पर सुहागे वाली बात हो गई थी।

कपिल के शो में अनुष्का ने बताया था कि ये उनकी मां आशिमा शर्मा की विश थी कि उनकी डेब्यू फिल्म या तो करण जौहर (Karan Johar) या चोपड़ा प्रोडक्शन्स के साथ हो। इसके लिए अनुष्का की मां फेंगशुई कछुए में चिट डाला करती थीं। जब अनुष्का को पहली फिल्म मिल गई, तब उनकी मां ने दिखाया कि चिट निकाल कर दिखाया और बताया कि यह उनकी विश रही थी कि बेटी की फिल्म करण जौहर या यशराज प्रोडक्शन्स से ही हो।

अनुष्का ने कहा कि उनका एक्ट्रेस बनने का कोई इरादा नहीं था। वह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उन्हें एक्टिंग की एबीसीडी भी नहीं पता थी। मगर इत्तेफाक से उनकी मां की ख्वाहिश पूरी हो गई।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !