War 2: ऋतिक रोशन से कम नहीं होगा जूनियर एनटीआर का टशन, 'वॉर 2' से सामने आया विलेन का डैशिंग लुक

Payal Mishra
By -
0

जूनियर एनटीआर की वॉर 2 (War 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन के लीड वाली इस फिल्म में साउथ एक्टर विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। ऐसे में हाल ही में वो वॉर 2 की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे। जहां से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूनियर एनटीआर के इस लुक को उनका वॉर 2 गेटअप बताया जा रहा है।

War 2: ऋतिक रोशन से कम नहीं होगा जूनियर एनटीआर का टशन, 'वॉर 2' से सामने आया विलेन का डैशिंग लुक


नई दिल्ली। 'वॉर 2' की शूटिंग जोर- शोर से चल रही है। साल 2025 में फिल्म थिएटर्स में उतरने वाली है। ऐसे में 'वॉर 2' का काम भी फुल स्विंग में चल रहा है। इस बीच अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का लुक सामने आया है, जो वॉर में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

वॉर 1 को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। ऐसे में दर्शकों को इसके सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं। मेकर्स भी 'वॉर 2' को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वायरल हुआ जूनियर एनटीआर का लुक

जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में बतौर विलेन एंट्री की खबर काफी पहले गई थी। हालांकि, उनके लुक से पर्दा नहीं उठाया गया था। अब हाल ही में एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट से एक्टर जैसे ही बाहर निकले पैपराजी के कैमरे उन्हें कैप्चर करने में एक मिनट की भी देरी नहीं की। सोशल मीडिया पर अब जूनियर एनटीआर का ये लुक वायरल हो रहा है। फैंस 'वॉर 2' के विलेन का डैशिंग लुक देखकर एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं। 

फिल्म की शूटिंग लोकेशन है खास

'वॉर 2' की शूटिंग की बात करें, तो फिल्म को लेकर लगातार अपडेट रही हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म में जापान का एक 300 साल मठ दिखाया जाएगा। जहां जबरदस्त फाइट सीन शूट होगा, लेकिन इसकी शूटिंग के लिए 'वॉर 2' की टीम जापान नहीं जाएगी, बल्कि मुंबई में ही एक भव्य सेट तैयार किया जाएगा। वॉर के इस सेट को  आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने तैयार किया है।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT:-  DAINIK JAGRAN 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !