ब्राजीलियन एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Shah Rukh Khan के लाडले आर्यन? वायरल वीडियो पर फैंस ने निकाला तिकड़म

Payal Mishra
By -
0

आर्यन खान की एक-एक पोस्ट पर फैंस की नजर रहती है। शाह रुख खान के जिगर के टुकड़े आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सीक्रेटिव रहते हैं। आर्यन को मीडिया में अपने या फैमिली के बारे में बात करते हुए कम ही देखा गया है। इस बार शाह रुख खान के लाडले अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

ब्राजीलियन एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Shah Rukh Khan के लाडले आर्यन? वायरल वीडियो पर फैंस ने निकाला तिकड़म

नई दिल्ली। आर्यन खान डैडी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह ही तगड़ा स्टारडम एन्जॉय करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आर्यन पिछले काफी समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्टारडम' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। 

आर्यन खान के रोमांस को लेकर आई ये खबर

King Khan के बेटे आर्यन खान को डेट करने का सपना लाखों लड़कियों देखती हैं। मगर इन लाखों लड़कियों का दिल टूट सकता है ये जानकर कि वो एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। आर्यन के कथित रोमांस की फुसफुसाहट सोशल मीडिया के गलियारों में गूंज रही है। 

इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम

आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। लेकिन वह जब भी कुछ पोस्ट करते हैं या उनसे जुड़ी कोई न्यूज जब भी आती है, तो कमेंट्स की भरमार जाती है। आर्यन खान का नाम ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी के साथ जोड़ा जा रहा है। एक रेडिट यूजर ने हाल ही में आर्यन खान और लारिसा बोन्सी के बीच पनपते रिश्ते के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की।

रेडिट पर आर्यन खान से जुड़ा ये वीडियो सामने आया है। इसके बाद यूजर्स ने तिकड़म निकालकर लारिसी के बारे में जानकारी जुटा ली। 

गुरु रंधावा के म्यूजिक एल्बम में आईं थीं नजर 

लारिसा पेश से एक्ट्रेस हैं। उन्हें गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के 'सूरमा सूरमा' म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो और यहां तक कि विशाल मिश्रा के साथ भी देखा गया है। लारिसा

लारिसा पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्हें गुरु रंधावा के 'सूरमा सूरमा' म्यूजिक वीडियो, स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो और यहां तक कि विशाल मिश्रा के साथ भी दिखाया गया है। वो अक्षय कुमार की 'देसी बॉयज' में भी काम कर चुकी हैं। वह अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में भी छोटे से रोल में नजर चुकी हैं।

आर्यन खान वर्कफ्रंट

आर्यन खान की झोली में 'स्टारडम' है, जिसे वह ही डायरेक्ट करेंगे और कहानी भी लिखेंगे। यह सीरिज बॉलीवुड एक्टर्स के स्टारडम पर फोकस करेगी। सीरिज की स्टार कास्ट में  Bobby Deol का नाम फाइनल है। इसके अलावा आर्यन क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL के भी मालिक है।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !