हिलते पुल और भरभराकर गिरती इमारतें... ताइवान में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले Photo और Video

Payal Mishra
By -
0

Taiwan Earthquake Photos/Videos ताइवान में आज सुबह अचानक तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि पूरे देश में अफरा-तफरी का माहोल हो गया। कई इमारतें ढह गईं तो वहीं विडियो में देखा गया कि ब्रिज जोर-जोर से हिल रहे थे। इस लेख के माध्यम से हम आपको ताइवान भूकंप की तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आपको अंदाजा होगा कि भूकंप कितना जोरदार था।

हिलते पुल और भरभराकर गिरती इमारतें... ताइवान में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले Photo और Video


ताइपे। ताइवान के लिए आज यानि बुधवार के दिन की शुरुआत बुरी खबर से हुई। सुबह उठते ही लोगों को ऐसे मंजर का सामना करना पड़ा जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। देश में सुबह-सुबह ही धरती हिलने लगी भूकंप के जोरदार झटकों से लोग अपनी नींद से उठे। रिक्टर स्केल पर जब भूकंप की तीव्रता 7.4  मापी गई।

मिली जानकारी के अनुसारअब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहा है। बताया जा रहा यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।  बिजली की सप्लाई से लेकर इंटरनेट तक की सेवा देशभर में बाधित हो गई है। वहीं मेट्रो और ट्रेन की सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई हैं। 

भूकंप से तबाही की तस्वीरें आई सामने 

ताइवान में बुधवार को भूकंप से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। ताइवान के अलग-अलग शहरों से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। इन सभी तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ताइवान में आए भूकंप कितनी जोरदार थी। देखें ताइवान के भूकंप की तस्वीरें और वीडियो...

यह तस्वीर ताइवान के पूर्व में आए जोरदार भूकंप के बाद हुआलिएन में एक क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर है। 3 अप्रैल को ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। कई बड़ी इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं। 

वीडियो में दिखा ताइवान के गलियों की हालात 

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ताइवान की गलियों की हालात हो रखी है। सभी इमारतें जमीन से या तो उखड़ चुकी हैं या फिर नीचे की ओर झुक रही है। 


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !